प्रो कबड्डी लीग, 2017

pro kabaddi league 2017

प्रश्न-हाल ही में संपन्न प्रो कबड्डी लीग, 2017 का खिताब लगातार किस टीम ने जीत लिया?
(a) यू मुम्बा
(b) पुनेरी पल्टन
(c) पटना पइरेट्स
(d) जयपुर पिंक पैंथर्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय पेशेवर प्रो कबड्डी लीग का 5वां संस्करण संपन्न। (28 जुलाई से 28 अक्टूबर, 2017)
  • प्रायोजक-विवो
  • आयोजक-मशाला स्पोर्ट्स और स्टार इंडिया
  • इस बार लीग में 12 टीमों ने भाग लिया, जिसमें चार नई टीमें यूपी योद्धा, तमिल थलाईवास, हरियाणा स्टीलर्स एवं गुजरात फॉरच्युनजाइंट्स थे।
  • फाइनल-जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम, चेन्नई में हुआ।
  • फाइनल में पटना पाइरेट्स ने गुजरात फॉरच्युनजाइंट्स को 55-38 से पराजित कर लगातार तीसरी बार लीग का खिताब जीत लिया।
  • पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नारवाल ने ओवरऑल 26 मैचों में सर्वाधिक 369 अंक प्राप्त किए।

संबंधित लिंक
https://www.prokabaddi.com/
https://www.prokabaddi.com/news/pardeep-magic-gives-patna-a-hat-trick-of-titles