‘प्रोजेक्ट सारथी’

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में स्टेट मोटर गैराज के मोटरचालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने हेतु ‘प्रोजेक्ट सारथी’ शुरू किया गया है?
(a) उत्तराखंड
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 मार्च, 2018 को राजस्थान स्टेट मोटर गैराज के 250 वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने हेतु ‘प्रोजेक्ट सारथी’ शुरू किया गया।
  • यह प्रोजेक्ट परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से शुरू किया गया है।
  • इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं में प्रतिदिन 20-25 वाहन चालकों के समूह का सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमुखीकरण किया जाएगा।
  • 12 मार्च, 2018 को प्रथम बैच के रूप में स्टेट मोटर गैराज के 20 वाहन चालकों का प्रशिक्षण के.पी. ऑटोमोटिव्स मारूति ड्राइविंग स्कूल जनपथ श्यामनगर, जयपुर में प्रारंभ हुआ।
  • कार्यशाला में उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के पालन एवं बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपायों पर प्रोजेक्ट व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
  • कार्यशाला के अंत में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चालकों को पुरस्कृत भी किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.59464.html