प्राची मिश्रा

Goldman Sachs appoints Prachi Mishra as chief India economist

प्रश्न-हाल ही में प्राची मिश्रा किस वैश्विक निवेश बैंक की प्रबंध निदेशक एवं भारत की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त हुईं?
(a)  डायची
(b) अमेरिका बैंक ऑफ इंडिया
(c)  गोल्डमैन सैक्स
(d) मूडीज
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 अगस्त, 2018 को आरबीआई की पूर्व सलाहकार प्राची मिश्रा को प्रमुख वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने प्रबंध निदेशक एवं भारत की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया।
  • इससे पूर्व वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में पश्चिमी गोलार्ध विभाग (Western Hemishpere Department) की डिप्टी डिवीजन प्रमुख थीं।
  • वह फरवरी, 2016 से मई, 2017 तक भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) में रणनीतिक अनुसंधान इकाई की अध्यक्ष भी रहीं।
  • वह नवंबर, 2014 से फरवरी, 2016 तक आरबीआई में एक विशेषज्ञ सलाहकार भी रहीं।
  • आरबीआई में कार्य करने से पूर्व उन्होंने आईएमएफ और वित्त मंत्रालय में एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री के रूप में काम किया था।
  • गोल्डमैन सैक्स के बारे में
  • यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है।
  • स्थापना – 1869
  • संस्थापक-मार्कस गोल्डमैन एवं सैमुएल सैक्स
  • मुख्यालय – न्यूयॉर्क (USA)

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/companies/goldman-sachs-appoints-prachi-mishra-as-chief-india-economist/article24790934.ece
https://www.business-standard.com/article/companies/goldman-sachs-hires-ex-rbi-employee-prachi-mishra-as-chief-india-economist-118082700431_1.html
https://www.goldmansachs.com/who-we-are/at-a-glance/index.html