प्रवासी भारतीय दिवस

Pravasi Bharatiya Divas 2022

प्रश्न-‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 9 जनवरी
(b) 8 जनवरी
(c) 5 जनवरी
(d) 11 जनवरी
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी‚ 2022 को देशभर में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ मनाया गया।
  • यह दिवस भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी‚ 1915 को ही महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस आए थे।
  • गौरतलब है कि प्रसिद्ध न्यायविद डॉ. लक्ष्मीमल सिंघवी की अध्यक्षता में सितंबर‚ 2000 में गठित समिति द्वारा प्रतिवर्ष 9 जनवरी को इस दिवस को मनाने का सुझाव दिया गया।
  • फलस्वरूप वर्ष 2003 से यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/information/story/pravasi-bharatiya-diwas-2022-history-significance-wishes-and-quotes-on-non-resident-indians-day-1897897-2022-01-09
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/12631/In+a+major+initiative+the+Government+of+India+had+set+up+a+High+Level+Committee+on+the+Indian+Diaspora+in+September+2000+under+the+Chairmanship+of+Dr+L+M+Singhvi+MP