प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

प्रश्न-प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) से संबंधित निम्न तथ्यों पर विचार कीजिए-
(i) 21 जुलाई, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री वय वंदना योजना’ (PMVVY) का औपचारिक शुभारंभ किया।
(ii) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को इस योजना का संचालन करने का अधिकार दिया गया है।
(iii) इस योजना को सेवाकर/जीएसटी से छूट दी गई है।
(iv) यह एक पेंशन योजना है जो विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु की वरिष्ठ महिला नागरिकों के लिए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं?

(a) केवल (i) एवं (iv)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (iii) एवं (iv)
(d) केवल (ii) एवं (iv)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जुलाई, 2017 को केंद्रीय वित्त, रक्षा, और कारपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री वय वंदना योजना’ (PMVVY) का औपचारिक शुभारंभ किया।
  • यह भारत सरकार द्वारा घोषित एक पेंशन योजना है जो विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है।
  • यह योजना 4 मई, 2017 से 3 मई, 2018 तक उपलब्ध रहेगी।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को इस योजना का संचालन करने का विशेषाधिकार दिया गया है।
  • इस योजना को एलआईसी के माध्यम से ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है।
  • इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं-
    (i) यह योजना 10 वर्ष के लिए 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष मासिक देय (8.30 प्रतिशत प्रतिवर्ष प्रभावी के समतुल्य) का निश्चित रिटर्न सुनिश्चित कराती है।
    (ii) योजना की खरीदारी के समय पेंशन भोगी द्वारा चुनी गई मासिक/तिमाही/अर्द्धवार्षिक/वार्षिक आवृत्ति के अनुसार 10 वर्षों की पॉलिसी अवधि के दौरान हर अवधि के अंत में पेंशन देय है।
    (iii) इस योजना को सेवाकर/जीएसटी से छूट दी गई है।
    (iv) 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि के अंत तक पेंशनधारक के जीवित रहने पर योजना के क्रय मूल्य के साथ पेंशन की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाएगा।
    (v) तीन पॉलिसी वर्ष (नगदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए) के अंत में क्रय मूल्य के 75 प्रतिशत तक ऋण लेने की अनुमति दी जाएगी। ऋण के ब्याज का भुगतान पेंशन की किस्तों से किया जाएगा।
    (vi) इस योजना में स्वयं या पति या पत्नी की किसी गंभीर/टर्मिनल बीमारी के इलाज के लिए समयपूर्व निकासी की अनुमति भी है।
  • ऐसे समय पूर्व निकासी के मामले में योजना क्रय मूल्य की 98 प्रतिशत राशि वापस की जाएगी।
    (vii) 10 वर्षों की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशनधारक की मृत्यु पर लाभार्थी को क्रय मूल्य का भुगतान किया जाएगा।


संबंधित लिंक

https://twitter.com/FinMinIndia/status/888385033056145408
https://www.licindia.in/Products/Pension-Plans/Pradhan-Mantri-Vaya-Vandana-Yojana?lang=hi-IN
http://www.uniindia.com/news/business-economy/jaitley-launches-pmvvy-for-elderly-persons/937315.html
http://zeenews.india.com/personal-finance/arun-jaitley-launches-pension-plan-for-senior-citizens-with-8-assured-return-2025817.html?pfrom=article-next-story