प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा

Visit of Prime Minister to Sri Lanka (May 11-12, 2017)

प्रश्न-11-12 मई, 2017 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की यात्रा पर रहे। वर्तमान में श्रीलंका के प्रधानमंत्री हैं-
(a) मैत्रीपाल सिरीसेना
(b) रानिल विक्रमसिंघे
(c) चंद्रिका भंडारनायके
(d) महिंद्रा राजपक्षे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मई, 2017 के दौरान श्रीलंका के दौरे पर रहे।
  • यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी श्रीलंका यात्रा है।
  • इससे पूर्व उन्होंने मार्च, 2015 में श्रीलंका का दौरा किया था।
  • इस यात्रा के दौरान वह कोलंबो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेसाक दिवस (14th International Vesak Day) समारोह के मुख्य अतिथि थे।
  • यह पहला अवसर है जब श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय वेसाक दिवस की मेजबानी कर रहा है।
  • यात्रा के दौरान वे कोलंबो में गंगारमैया मंदिर गये, जहां उन्होंने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह में भाग लिया।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने श्रीलंका के उत्तर-प्रादेशिक क्षेत्र में भारतीय सहायता से बनाए गए 150 बिस्तरों वाले मल्टी-स्पेशियलटी डिकोया अस्पताल का उद्घाटन किया।
  • यहां उन्होंने भारतीय मूल के तमिल नागरिकों को संबोधित किया।
  • यात्रा के दौरान उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की।
  • ज्ञातव्य है कि भारत और श्रीलंका के संबंध 2,500 वर्ष से अधिक समय से हैं।
  • दोनों देशों की बौद्धिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और परस्पर भाषाई संबंधों की एक विरासत है।
  • श्रीलंकाई सेना और लिट्टे के बीच लगभग तीन दशक लंबा सैनिक संघर्ष मई, 2009 में समाप्त हुआ।
  • इस सैनिक संघर्ष के दौरान भारत ने आतंकवादियों के विरूद्ध श्रीलंका सरकार का समर्थन किया।
  • भारत से प्रत्यक्ष निवेश के लिए श्रीलंका
  • लंबे समय से प्राथमिकतापूर्ण गंतव्य रहा है।
  • श्रीलंका सार्क देशों में भारत के बड़े व्यापारिक भागीदारों में से एक है।
  • भारत भी श्रीलंका का सबसे बड़ा वैश्विक व्यापारिक भागीदार है।
  • विशेष रूप से मार्च, 2000 में भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार करार लागू होने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार तेजी से बढ़ा है।
  • श्रीलंकाई सीमा शुल्क के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015 में 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था।
  • वर्ष 2015 में भारत से श्रीलंका को 4.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर निर्यात हुआ जबकि श्रीलंका से भारत में 645 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आयात हुआ था।
  • गौरतलब है कि 25-29 अप्रैल, 2017 के मध्य श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी भारत के दौरे पर रहे।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?28455/Transcript+of+Media+Briefing+on+PMs+upcoming+visit+to+Sri+Lanka
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?28457/Transcript+of+Media+Briefing+in+Colombo+on+ongoing+visit+of+Prime+Minister+to+Sri+Lanka
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?28459/Address+by+Prime+Minister+at+International+Vesak+Day+celebrations+in+Colombo+May+12+2017
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?28458/Address+by+Prime+Minister+to+the+Indian+Origin+Tamil+Community+in
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28418/Working+visit+of+Prime+Minister+of+Sri+Lanka+to+India