प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा‚ नवसारी‚ गुजरात में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित

प्रश्न – 22 फरवरी‚ 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी‚ गुजरात में कितनी राशि की कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और आधारशिला रखी?
(a) 26,000 करोड़ रुपये से अधिक
(b) 32,000 करोड़ रुपये से अधिक
(c) 35,000 करोड़ रुपये से अधिक
(d) 47,000 करोड़ रुपये से अधिक
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (केएपीएस) यूनिट 3 और यूनिट 4 में दो नए दबावयुक्त भारी पानी के रिएक्टर केएपीएस-3 और केएपीएस-4 पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित हैं।
  • 22500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की केएपीएस-3 और केएपीएस-4 परियोजनाओं की संचयी क्षमता 1400 (2×700) मेगावॉट है और ये सबसे बड़े स्वेदशी दबावयुक्त भारी पानी के रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) हैं।
  • ये दोनों रिएक्टर प्रतिवर्ष लगभग 10.4 बिलियन यूनिट स्वच्छ बिजली का उत्पादन करेंगे और गुजरात‚ महाराष्ट्र‚ मध्य प्रदेश‚ छत्तीसगढ़‚ गोवा और केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन एवं दीव जैसे कई राज्यों के उपभोक्ताओं को लाभान्वित करेंगे।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2008120

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-dedicates-to-nation-and-lays-foundation-stone-for-multiple-development-projects-worth-more-than-rs-47000-crores-in-navsari-gujarat/

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2007590