प्रधानमंत्री द्वारा झांसी और महोबा में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

प्रश्न-19 नवंबर‚ 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महोबा‚ उत्तर प्रदेश में कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। विकल्प में कौन-सी परियोजना लोकार्पित परियोजनाओं में शामिल नहीं है?
(a) अर्जुन सहायक परियोजना
(b) रतौली बांध परियोजना
(c) ऊदल बांध परियोजना
(d) मसगांव एवं स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 नवंबर‚ 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर झांसी किला परिसर में आयोजित राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में भाग लिया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 3425 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
  • प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही रक्षा उपकरण इकाई तथा 600 मेगावॉट अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क‚ झांसी का शिलान्यास किया।
  • इन परियोजनाओं की लागत राशि क्रमश: 400 करोड़ रुपये और 3013 करोड़ रुपये है।
  • इस अवसर पर उन्होंने 11.30 करोड़ रुपये की लागत राशि से निर्मित अटल एकता पार्क‚ झांसी का भी लोकार्पण किया।
  • इसी दिन प्रधानमंत्री ने महोबा जिले में 2,655 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना सहित कुल 3250 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
  • प्रधानमंत्री ने अर्जुन सहायक परियोजना के अलावा रतौली बांध परियोजना‚ भावनी बांध परियोजना तथा मसगांव एवं चिल्ली स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का भी लोकार्पण किया।
  • कार्यक्रम के दौरान अर्जुन सहायक परियोजना पर एक फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
  • लोकार्पित परियोजनाओं से महोबा के लोगों के साथ ही हमीरपुर‚ बांदा और ललितपुर जिले के भी लाखों लोगों एवं लाखों किसान परिवारों को लाभ होगा।
  • इससे 4 लाख से अधिक लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिलेगा।
  • वर्षों से लंबित अर्जुन सहायक परियोजना पर वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी की प्रदेश सरकार बनने के बाद काम तीव्र गति से प्रारंभ हुआ।
  • इस परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के तीन जिलों महोबा‚ बांदा तथा हमीरपुर की लगभग 2.5 लाख एकड़ भूमि को सिंचाई की सुविधा प्रदत्त होगी तथा 4 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-to-visit-up-and-launch-multiple-development-projects-worth-over-rs-6250-crore-on-19th-november/