प्रधानमंत्री द्वारा कोच्चि‚ केरल में तीन प्रमुख अवसरंचना परियोजनाओं का उद्‌घाटन

प्रश्न – 17 जनवरी‚ 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि‚ केरल में कितनी राशि की तीन प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का उद्‌घाटन किया?
(a) 2000 करोड़ रुपये से अधिक
(b) 3000 करोड़ रुपये से अधिक
(c) 4000 करोड़ रुपये से अधिक
(d) 4500 करोड़ रुपये से अधिक
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • 75/60 मीटर की चौड़ाई‚ 13 मीटर की गहराई तथा 9.5 मीटर तक के ड्रॉफ्ड के साथ 310 मीटर लंबा स्टेप्ड ड्राई डॉक इस क्षेत्र के सबसे बड़े समुद्री अवसंरचनाओं में से एक है।
  • नई ड्राई डॉक परियोजना में भारी ग्राउंड लोडिंग की सुविधा है‚ जो भारत को 70,000 टन विस्थापन तक के भविष्य के विमानवाहक के साथ-साथ बड़े वाणिज्यिक जहाजों जैसी रणनीतिक संपत्तियों को संभालने के लिए उन्नत क्षमताओं के साथ जोड़ेगा।
  • अंतरराष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा (आईएसआरएफ) की निर्माण लागत राशि लगभग 970 करोड़ रुपये है।
  • आईएसआरएफ परियोजना में 6000 टन की क्षमता वाला एक जहाज लिफ्ट सिस्टम‚ एक स्थानांतरण प्रणाली‚ छह वर्कस्टेशन और लगभग 1400 मीटर की बर्थ है जो एक साथ 130 मीटर लंबाई के 7 जहाजों को समायोजित कर सकती है।
  • कोच्चि के पुथुविपीन में लगभग 1236 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इंडियन ऑयल का एलपीजी आयात टर्मिनल 15400 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता के साथ क्षेत्र के लाखों घरों और व्यवसायों के लिए एलपीजी की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1997061

https://newsonair.gov.in/News?title=PM-Narendra-Modi-dedicates-to-the-nation-3-major-infrastructure-project-at-Kochi-in-Kerala&id=475383

https://www.livemint.com/news/india/pm-modi-launches-infrastructure-projects-worth-rs-4-000-crore-in-kerala-11705487677715.html