प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

Around 2.22 cr villagers given Digital Education under PMGDISHA

प्रश्न-प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत अब तक कितने ग्रामीणों को डिजिटल शिक्षा प्रदान की गई?
(a) 2.22 करोड़
(b) 3.2 करोड़
(c) 1.82 करोड़
(d) 4.26 करोड़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2019 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राज्य सभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) के तहत लगभग 2.22 करोड़ ग्रामीणों को डिजिटल शिक्षा प्रदान की गई।
  • उक्त अभियान के तहत अब तक 2.30 करोड़ लाभार्थियों का नामांकन किया गया है।
  • प्रशिक्षण के पश्चात 1.34 करोड़ लाभार्थियों को प्राधिकृत तृतीय पक्ष प्रमाणन एजेंसी से प्रमाणित किया गया है।
  • इस अभियान के तहत 6 करोड़ लोगों को लक्षित किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि 7 अक्टूबर, 2017 को गांधीनगर (गुजरात) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का शुभारंभ किया था।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=366580
https://government.economictimes.indiatimes.com/news/digital-india/government-to-take-tough-action-if-fraud-found-in-pmgdisha/69973891