प्रधानमंत्री की रूस, अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान की यात्रा

prime minister of india state visit of russia , afganistan , pakistan

प्रश्न-16 वें भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मॉस्को
(c) अहमदाबाद
(d) मुंबई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 23-24 दिसंबर, 2015 तक रूस की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • भारतीय प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति के बीच शिखर वार्ता 24 दिसंबर, 2015 को हुई।
  • इस शिखर बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच के रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उसकी समीक्षा की तथा क्षेत्रीय तथा अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
  • इसके पश्चात अगले दशक में भारत-रूस साझेदारी को सुदृढ़ करने के लिए ‘साझा भरोसा, नए क्षितिज’ शीर्षक से संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया।
  • शिखर बैठक के दौरान दोनों नेताओं की मौजूदगी में अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग के 16 दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए जो निम्न प्रकार हैं-
  • 21 दिसंबर, 2010 की दोनों देशों के नागरिकों की कुछ श्रेणियों की परस्पर यात्रा के लिए आवश्यकताओं के सरलीकरण पर भारत गणराज्य की सरकार और रूसी संघ की सरकार के बीच समझौते का संशोधनकारी प्रोटोकॉल।
  • 3 दिसंबर, 2004 के राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए परस्पर यात्रा व्यवस्था पर भारत गणराज्य की सरकार और रूसी संघ की सरकारी के बीच समझौते का संशोधनकारी प्रोटोकॉल।
  • हेलीकॉप्टर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सहयोग पर भारत गणराज्य की सरकार और रूसी संघ की सरकार के बीच समझौता।
  • 2015-2017 में सीमाशुल्कों के उल्लंघन का मुकाबला करने के लिए केंद्रीय उत्पाद और सीमाशुल्क बोर्ड, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत गणराज्य और रूसी संघ की संघीय सीमाशुल्क सेवा के बीच सहयोग की योजना।
  • रूस में डिजाइन की गई परमाणु रिएक्टर इकाइयों के लिए भारत में विनिर्माण के स्थानीयकरण के लिए भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग और रूसी राष्ट्र परमाणु ऊर्जा निगम ‘रोसाटॉम’ के बीच सहमत कार्य योजना।
  • रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर भारत गणराज्य के रेल मंत्रालय और संयुक्त स्टॉक कंपनी ‘रूसी रेलवे’ के बीच समझौता ज्ञापन।
  • भारत गणराज्य में सौर ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण के संबंध में भारतीय सौर ऊर्जा निगम और रूसी ऊर्जा एजेंसी के बीच समझौता ज्ञापन।
  • एचईसी में भारी इंजीनियरिंग डिजाइन के लिए उत्कृष्टता केंद्र के विकास के लिए एचईसी और सीएनआईआईटीएमएएसएच के बीच सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।
  • एचईसी की विनिर्माण सुविधाओं के उन्नयन और आधुनिकीकरण के लिए एचईसी और सीएनआईआईटीएमएएसएच के बीच सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।
  • प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग पर प्रसार भारती और डिजिटल टेलीविजन रूस के बीच समझौता ज्ञापन।
  • प्रगत संगणन विकास केंद्र (सी-डैक), भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलौर (आईआईएससी) और लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU) के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन।
  • प्रगत संगणन विकास केंद्र (सी-डैक), ओजेएससी ‘ग्लोनास’ और ग्लोनास यूनियन के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन।
  • टाटा पावर कंपनी लिमिटेड और रूसी सुदूर पूर्व विकास मंत्रालय के बीच रूसी सुदूर पूर्व में निवेश सहयोग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन।
  • रूसी संघ के भूगर्भीय सर्वेक्षण, तटवर्ती और महाद्वीपीय शेल्फ में हाइड्रोकार्बन की खोज और उत्पादन के लिए सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन।
  • जेएससी वेंकोरनेफ्त में एक संयुक्त उद्यम के सृजन के संबंध में प्रथम चरण समापन-पूर्व कार्यों के सफल समापन की पुष्टि।
  • रोजनेफ्त ऑयल कंपनी, ऑयल इंडिया लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच रूसी संघ के भूगर्भीय सर्वेक्षण, तटवर्ती और महाद्वीपीय शेल्फ में हाइड्रोकार्बन की खोज और उत्पादन के लिए सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस की यात्रा के दौरान 24 दिसंबर, 2015 को मॉस्को में ‘फ्रैंडस ऑफ इंडिया’ कार्यक्रम में भाग लिया।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मॉस्को में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र का दौरा किया।
  • रूस की यात्रा संपन्न करने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर, 2015 को अफगानिस्तान की एकदिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • यात्रा के दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तथा मुख्य कार्यकारी डॉ. अब्दुल्ला से मुलाकात की।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ अफगानिस्तान के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया तथा संसद को संबोधित किया।
  • उल्लेखनीय है कि नए अफगानी संसद ‘शोरा’ के एक हॉल का नाम ‘अटल ब्लाक’ रखा गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल से दिल्ली लौटते वक्त 25 दिसंबर, 2015 को अघोषित आकस्मिक पाकिस्तान का दौरा किया।
  • गौरतलब है कि इससे पूर्व वर्ष 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान का दौरा किया था।
  • इस दौरान उन्होंने लाहौर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के निवास स्थान में मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/outgoing-visit-info.htm?2/837/Visit+of+Prime+Minister+to+Russia+December+23+24+2015
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26242/List+of+AgreementsMoUs+signed+during+the+visit+of+Prime+Minister+to+Russia+December+24+2015
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26247/Joint+Statement+between+India+and+Afghanistan+December+25+2015
http://www.mea.gov.in/outgoing-visit-info.htm?2/839/Visit+of+Prime+Minister+to+Pakistan+December+25+2015