प्रथम रूसी बैंक सेबी के साथ पंजीकृत

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) हाल ही में सर्बैंक (Sberbank) विदेशी पोर्टफोलियो
निवेशक (FPI) के रूप में सेबी (SEBI) के साथ पंजीकृत
होने वाला प्रथम रूसी बैंक बन गया है।
(ii) रूस का सर्बैंक‚ एक सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है‚ जिसकी पहले से ही भारत में उपस्थिति है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

प्रथम रूसी बैंक सेबी के साथ पंजीकृत

  • अक्टूबर‚ 2023 में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) के आकड़ों के अनुसार रूस का ‘सर्बैंक’ (Sberbank) विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) के रूप में भारतीय बाजार नियामक के साथ पंजीकृत होने वाला प्रथम रूसी बैंक बन गया है।
  • ध्यातव्य है कि रूस का ‘सर्बैंक’ (Sberbank) एक सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है‚ जिसकी उपस्थिति पहले से ही भारत में है।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-

संबंधित लिंक भी देखें…

  • सर्बैंक (Sberbank) के पंजीकरण से भारत में रूस आधारित एफपीआई (FPI) की कुल संख्या पांच हो गई है और अन्य सभी गैर बैंक हैं।
  • ध्यातव्य है कि अब तक अल्फा कैपिटल मैनेजमेंट‚ फर्स्ट एसेट मैनेजमेंट‚ आइगोर नोसकोव और वेस्वोलॉड रोजानोव को एफपीआई पंजीकरण प्रदान किया गया है।

लेखक- नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/markets/news/sberbank-becomes-first-russian-bank-to-register-with-sebi-as-fpi-nsdl-123101601035_1.html

https://www.sebi.gov.in/about-sebi.html, https://www.sberbank.com/common/img/uploaded/files/pdf/normative_docs/charter_of_sberbank_of_russia_en.pdf