प्रथम भारतीय महिला फुटबॉल लीग

EASTERN SPORTING UNION CROWNED CHAMPIONS OF INDIAN WOMEN'S LEAGUE

प्रश्न-14 फरवरी, 2017 को संपन्न प्रथम भारतीय महिला फुटबॉल लीग का खिताब किस फुटबॉल क्लब ने जीत लिया?
(a) अलखपुरा एफसी
(b) राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब
(c) एफसी पुणे सिटी
(d) ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • प्रथम भारतीय महिला फुटबॉल लीग नई दिल्ली में संपन्न। (14 फरवरी, 2017)
  • आयोजक-अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF)
  • फाइनल-अंबेडकर स्टेडियम
  • विजेता-ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन (3-0 से), पुरस्कार राशि-10 लाख रुपये।
  • उपविजेता-राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब, पुरस्कार राशि-5 लाख रुपये।
  • सर्वाधिक प्रतिभावान खिलाड़ी-उमापति देवी
  • सर्वाधिक उभरती हुई खिलाड़ी-जाबामनी टूडू
  • सर्वाधिक गोल-कमला देवी, 11 गोल

संबंधित लिंक
https://www.the-aiff.com/news-center-details.htm?id=7880
http://www.espn.in/football/india/story/3060461/eastern-sporting-union-win-inaugural-indian-womens-league