प्रतिष्ठित पत्रकार शिरीन दलवी द्वारा नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 का विरोध

Noted Urdu journalist Shireen Dalvi returns award in protest against Citizenship (Amendment) Bill
प्रश्न- प्रतिष्ठित पत्रकार शिरीन दलवी निम्न में से किस भाषा की पत्रकार हैं?
(a) हिंदी
(b) मराठी
(c) पंजाबी
(d) उर्दू
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 11 दिसंबर, 2019 को राज्य सभा द्वारा पारित नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 का उर्दू की प्रतिष्ठित पत्रकार शिरीन दलवी द्वारा विरोध किया गया है।
  • शिरीन दलवी ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के विरोध में महाराष्ट्र राज्य उर्दू अकादमी द्वारा वर्ष 2011 में इन्हें दिया गया विशेष पुरस्कार को वापस करने की घोषणा की है।
  • शिरीन दलवी ने इस संशोधन विधेयक को संविधान के खिलाफ देश को बांटने वाला, धर्मनिरपेक्षता पर हमला करने वाला तथा अमानवीय बताया है।
  • शिरीन दलवी मुबई संस्करण अवधनामा’ उर्दू दैनिक अखबार की संपादक रह चुकी हैं।
  • शिरीन दलवी वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकार, अनुवादक एवं लेखक के रूप में कार्य कर रही हैं।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/noted-urdu-journalist-shireen-dalvi-returns-award-in-protest-against-citizenship-amendment-bill/article30286839.ece

https://www.firstpost.com/india/citizenship-amendment-bill-senior-urdu-journalist-shirin-dalvi-returns-her-state-sahitya-akademi-award-in-protest-7772971.html