‘प्रगति पंचायत’ कार्यक्रम

Mukhtar Abbas Naqvi addressing at the Progress Panchayat at village Bichor, in Punhana, Haryana

प्रश्न-अभी हाल ही में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा ‘प्रगति पंचायत’ कार्यक्रम की शुरूआत कहां से की गई है?
(a) करनाल (b) भिवानी
(c) मेवात (d) जींद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 सितंबर, 2016 को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु ‘प्रगति पंचायत’ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
  • इस कार्यक्रम की शुरूआत अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा हरियाणा के मुस्लिम जिले मेवात से की गयी।
  • इस कार्यक्रम के तहत पूरे देश में सौ प्रगतिशील पंचायतें आयोजित की जाएगी।
  • इस कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनकी समस्याओं का निदान स्थानीय स्तर पर ही करने का प्रयास किया जाएगा।
  • इसी अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री द्वारा 4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेवात मॉडल स्कूल की आधारशिला चिल्लावली गांव में रखी गयी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.hindustantimes.com/gurgaon/naqvi-invokes-pakistan-at-progress-panchayat-launch-in-mewat/story-MdFpM0L6cGCQMRWL1D0ByI.html
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/minority-affairs-minister-mukhtar-abbas-naqvi-holds-interactive-session-with-muslim-community-in-haryana-3056768/
http://www.business-standard.com/article/news-ani/progress-panchayat-for-minorities-to-be-launched-today-116092900125_1.html
http://zeenews.india.com/hindi/india/modi-govt-to-launch-progress-panchayat/304861