पोलिश इंटरनेशनल‚ 2021

प्रश्न-26 सितंबर‚ 2021 को संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता पोलिश इंटरनेशनल‚ 2021 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
(a) किरन जॉर्ज
(b) जिया हेंग जेसन तेह
(c) चिराग सेन
(d) केविन अरोकिया वाल्टर
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 23-26 सितंबर‚ 2021 के मध्य BWF सत्र‚ 2021 की बैडमिंटन प्रतियोगिता पोलिश इंटरनेशनल‚ 2021 पोलैंड में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
  • विजेता-किरन जॉर्ज (भारत)
  • उपविजेता-जिया हेंग जेसन तेह (सिंगापुर)
  • महिला एकल
  • विजेता-यूई यान जैस्लिन हुई (सिंगापुर)
  • उपविजेता-समिया इमाद फारुकी (भारत)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-ईशान भटनागर और साई प्रतीक (दोनों भारत)
  • उपविजेता-रोरी ईस्टन और जैक रस (दोनों इंग्लैंड)
  • महिला युगल
  • विजेता-मार्गोट लैम्बर्ट और ऐनी ट्रान (दोनों फ्रांस)
  • उपविजेता-त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला (दोनों भारत)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-विलियन विलेगेर और ऐनी ट्रान (दोनों फ्रांस)
  • उपविजेता-पावेल स्मिलोव्सकी और विक्टोरियो अडामेक (दोनों पोलैंड)
  • किरन जॉर्ज द्वारा विजित यह दूसरा खिताब है‚ इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2019 में घाना में विल्सन इंटरनेशनल सीरीज में खिताब जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfbadminton.com/results/4232/polish-international-2021/podium