पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पॉवर लिफ्टर

प्रश्न-28 नवंबर‚ 2021 को कौन पाॅवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा-पावरलिफ्टर बन गए हैं?
(a) परमजीत कुमार
(b) जयदीप देसवाल
(c) सचिन चौधरी
(d) अशोक कुमार
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर‚ 2021 को परमजीत कुमार पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा-पॉवरलिफ्टर बने।
  • उन्होंने यह उपलब्धि जॉर्जिया के तिब्लिसी में आयोजित विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप‚ 2021 में हासिल की।
  • परमजीत ने 49 किग्रा. भार वर्ग में 158 किग्रा. भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
  • इस भार वर्ग में मिस्र के उमर शमी करादा ने स्वर्णपदक और वियतनाम के वैन कांग ले ने रजत पदक जीता।
  • परमजीत इससे पूर्व वर्ष 2018 में इंडोनेशिया में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में 49 किग्रा. वर्ग में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/sports/others/paramjeet-kumar-becomes-first-indian-para-powerlifter-to-win-medal-at-world-cships20211128190727/