पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन को मिला प्रबंधन परामर्श अनुबंध

प्रश्न-हाल ही में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ बांग्लादेश से एक प्रबंधन परामर्श अनुबंध प्राप्त हुआ है। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 21 करोड़ रुपये का परियोजना प्रबंधन परामर्श अनुबंध मिला है
(b) यह अनुबंध 500 मेगावाट की एचवीडीसी (हाई वोल्टेज डायरेक्ट करेंट) परियोजना के लिए मिला है
(c) इसके माध्यम से सूरजमणिनगर (भारत) से बिजली कोमिला नार्थ (बांग्लादेश) में ग्रिड तक पहुंचाई जाएगी।
(d) परियोजना लागत राशि 985 करोड़ रुपये है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • सार्वजनिक क्षेत्र की पारेषण कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एक नवरत्न कंपनी) को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ बांग्लादेश से 21 करोड़ रुपये का परियोजना प्रबंधन परामर्श अनुबंध प्राप्त हुआ है।
  • इस संबंध में 9 अप्रैल, 2018 को कंपनी ने एक बयान में जानकारी प्रदान की।
  • यह अनुबंध 500 मेगावाट की एचवीडीसी (हाई वोल्टेज डायरेक्ट करेंट) परियोजना के लिए मिला है।
  • इसके माध्यम से सूरजमणिनगर (भारत) से बिजली कोमिला नार्थ (बांग्लादेश) में ग्रिड तक पहुंचाई जाएगी।
  • इस परियेाजना की लागत राशि 1064 करोड़ रुपये है और परामर्श शुल्क राशि 21 करोड़ रुपये निर्धारित है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/pgcil-bags-consultancy-contract-from-power-grid-company-of-bangladesh-118040900480_1.html
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/pgcil-bags-consultancy-contract-from-power-grid-company-of-bangladesh-1208065-2018-04-09
https://www.punjabkesari.in/business/news/consultation-agreement-to-power-grid-corporation-782708
http://airworldservice.org/hindi/archives/69573