पेस सेटर फंड की स्थापना करने संबंधी समझौता ज्ञापन को मंजूरी

Pace Setter fund set up to approve the MOU

प्रश्न-हाल ही में पेस सेटर कोष से संबंधित समझौता भारत ने किस देश के साथ किया?
(a) रूस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पेस सेटर फंड (PSF) स्थापित करने के लिए भारत-अमेरिका समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी।
  • यह समझौता ज्ञापन 30 जून, 2015 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • PACE (Partnership to Advance Clean Energy) सेटर फंड स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा स्रोतों को हासिल करने में सहायता करने का साझा प्रयास है।
  • पेस सेटर फंड की सहायता से भारत तथा अमेरिका के साझा प्रयास से आफ ग्रिड स्वच्छ ऊर्जा के व्यावसायीकरण में तेजी लाने की उम्मीद बढ़ी है।
  • पेस सेटर फंड के लिए भारत और अमेरिका ने 50:50 हिस्सेदारी के आधार पर लगभग 50 करोड़ रुपये (8 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का प्रबंध किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39404
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=124939
http://newdelhi.usembassy.gov/pr063015.html
http://mnre.gov.in/mous/MoU-with-USA-on-PACESetter-Fund.pdf