पेट्रोलियम‚ तेल‚ स्नेहक (पीओएल) और संबंधित उत्पादों की सामान्य आपूर्ति के संबंध में समझौता

प्रश्न – 13 मार्च‚ 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत से किस देश को पेट्रोलियम‚ तेल‚ स्नेहक (पीओएल) और संबंधित उत्पादों की सामान्य आपूर्ति के संबंध में दोनों देशों के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) नेपाल (b) भूटान
(c) श्रीलंका (d) थाईलैंड
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2014129