पूर्वोत्तर भारत में पहले सौर शौचालय की स्थापना

प्रश्न-हाल ही में पूर्वोत्तर भारत में पहले सौर शौचालय की स्थापना किस राज्य में की गई है?
(a) सिक्किम
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2018 में मणिपुर पूर्वोत्तर भारत का पहला और भारत का तीसरा ऐसा राज्य बना, जहां पर सौर शौचालय निर्मित किया गया है।
  • इस सौर शौचालय का उद्घाटन इबुडो मार्जिंग पहाड़ी हिमगंगा में पर्यटन निदेशक वैखोम इबोहाल ने किया।
  • संस्थापक (राविकाश मैत्री) रवि सेनजी मणिपुर में एक डीलर के साथ आए और राज्य में परीक्षण के आधार पर इन सौर शौचालयों की स्थापना पर कार्य किया।
  • शौचालय से संलग्न सौर पैनल बिजली उत्पन्न करने के लिए ऊष्मा को अवशोषित करते हैं और वे अपशिष्ट सामग्री को परिवर्तित करने में भी सक्षम हैं।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सौर शौचालय की स्थापना की जा चुकी है।
  • सेनजी की योजना 2 अक्टूबर से पूर्व मणिपुर में 100 इकाइयों को स्थापित करने की है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.telegraphindia.com/states/north-east/first-solar-toilet-in-manipur-234296