पूर्वोत्तर भारत का पहला 100 बिस्तरों वाला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल और केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान

प्रश्न – 28 जनवरी‚ 2024 को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने किस शहर में पूर्वोत्तर भारत के पहले 100 बिस्तरों वाले योग और प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल और केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी?
(a) गुवाहाटी (b) सिलचर
(c) डिब्रूगढ़ (d) तिनसुकिया
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इस संस्थान में हृदय पुनर्सुधार‚ मधुमेह पुनर्वास‚ ऑटोइम्यून बीमारियों और गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के जोखिम में कमी के क्षेत्रों में क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के लिए योग और प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने के लिए नैदानिक प्रशिक्षण सुवधाएं प्रदत्त होगी।
  • अस्पताल आंतरिक रोगी‚ वाह्य रोगी और दिवस देखभाल सेवाएं प्रदान करेगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2000214