पूर्वोत्तर क्षेत्र (सिक्किम सहित) स्थित औद्योगिक इकाईयों को पूंजी निवेश सब्सिडी देने की मंजूरी

capital investment subsidy to industrial units located in North Eastern Region (including Sikkim)

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा सिक्किम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित चार औद्योगिक इकाईयों को कितनी राशि की पूंजी निवेश सब्सिडी देने हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 150.25 करोड़ रुपये
(b) 250.68 करोड़ रुपये
(c) 264.67 करोड़ रुपये
(d) 266.75 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर, 2017 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा पूर्वोत्तर औद्योगिक निवेश संवर्द्धन नीति, 2007 की केंद्रीय पूंजी निवेश एवं सब्सिडी योजना, 2007 के अंतर्गत सिक्किम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित चार औद्योगिक इकाईयों को 264.67 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश सब्सिडी देने हेतु मंजूरी दी गई।
  • इसके अलावा आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा 500 करोड़ रुपये तक पूंजी निवेश सब्सिडी दावों की मंजूरी हेतु वित्तीय शक्तियों को भी संशोधित किया गया है।
  • अब 500 करोड़ रुपये तक पूंजी निवेश सब्सिडी दावों की मंजूरी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय प्रदान करेगा।
  • औद्योगिकी इकाईयों को सब्सिडी प्रदान करने से न केवल परिचालन इकाईयों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा अपितु वर्तमान निवेशकों के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों में संभावित निवेशको का विश्वास भी बढ़ेगा।
  • ज्ञातव्य है सरकार द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने हेतु इस योजना को लागू किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1512792