पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम

‘Niti forum’ for inclusive growth of Northeast

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ‘पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम’ की स्थापना करने का आदेश जारी किया गया। इस फोरम के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस फोरम की सह अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे।
(b) फोरम का सचिवालय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में होगा।
(c) यह फोरम विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं की पहचान करेगा और पूर्वोत्तर क्षेत्र में तीव्र एवं सतत विकास हेतु आवश्यक कदमों की सिफारिश करेगा।
(d) पूर्वोत्तर परिषद, शिलांग के सचिव इस फोरम के सदस्य सचिव होंगे।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 फरवरी, 2018 को केंद्र सरकार द्वारा ‘पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम’ की स्थापना की घोषणा की गई।
  • इस फोरम की सह-अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री करेंगे।
  • फोरम का सचिवालय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में होगा।
  • यह फोरम विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं की पहचान करेगा ओर पूर्वोत्तर क्षेत्र में तीव्र एवं सतत विकास हेतु आवश्यक कदमों की सिफारिश करेगा।
  • इसके अतिरिक्त यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास की स्थिति का भी जायजा लेगा।
  • फोरम के सदस्यों में सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय, रेल मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे।
  • इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर राज्यों असम, सिक्किम, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्य सचिव भी इस फोरम में सदस्य होंगे।
  • पूर्वोत्तर परिषद, शिलांग के सचिव इस फोरम में सदस्य सचिव होंगे।
  • इस फोरम में गृह-मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वोत्तर) सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई विशेषज्ञों को भी सदस्य नियुक्त किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/india-news/narendra-modi-government-forms-niti-forum-for-inclusive-growth-of-northeast/1078826/
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/government-forms-niti-forum-for-inclusive-growth-of-northeast/articleshow/63068387.cms