पूर्वोत्तर का पहला फ्लोटिंग वाटर हैंडलूम हट्स

North East's first 'water handloom hut' inaugurated in Manipur

प्रश्नहाल ही में पूर्वोत्तर का पहला फ्लोटिंग वाटर हैंडलूम हट्स कहां उद्घाटित किया गया?
(a) सिक्किम
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) असम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 नवंबर, 2018 को मणिपुर के विष्णुपुर जिले में लोकटक झील पर पूर्वोत्तर के पहले फ्लोटिंग वाटर हैंडलूम हट्स का उद्घाटन किया गया।
  • अन्य सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में त्रिपुरा के वन और जनजातीय कल्याण मंत्री मेवार कुमार जमातिया ने 5 हैंडलूम हट का उद्घाटन किया।
  • लूम सहित हैंडलूम हट्स क्षेत्र के लोगों के लिए प्रयोगात्मक आधार पर शुरू किया गया है।





  • यदि यह प्रयोग सफल होता है तो यह परियोजना व्यापक रूप से लागू की जाएगी।
  • इस प्रयोगात्मक उद्यम के पीछे का उद्देश्य अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना और हैंडलूम बुनकरों को बढ़ावा देना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/north-east-s-first-water-handloom-hut-inaugurated-in-manipur-118111200069_1.html
https://nenow.in/north-east-news/northeasts-first-water-handloom-hut-inaugurated-manipur.html
http://www.nagalandpost.com/ne-first-water-handloom-hut-inaugurated/184942.html