पूरक पोषण दिशा-निर्देश की मंजूरी

प्रश्न-‘एकीकृत बाल विकास योजना’ के तहत आंगनवाड़ियों के कितने लाभार्थियों को गर्म पका हुआ भोजन एवं घर ले जाने हेतु राशन देने का लक्ष्य है?
(a) 10 करोड़
(b) 8 करोड़
(c) 12 करोड़
(d) 15 करोड़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अगस्त, 2018 को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा ‘पूरक पोषण दिशा-निर्देशों’ को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • ये दिशानिर्देश केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए थे।
  • एकीकृत बाल विकास योजना के तहत 14 लाख आंगनवाड़ियों के 10 करोड़ लाभार्थियों को गर्म पका हुआ भोजन और घर ले जाने हेतु राशन देने का लक्ष्य है।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/national/maneka-gandhi-bypassed-nutrition-norms-cleared/article24905702.ece
https://www.jagranjosh.com/current-affairs/niti-aayog-approved-supplementary-nutrition-guidelines-prepared-by-the-ministry-for-wcd-in-hindi-1536640577-2