पुस्तक-‘बैंक ऑफ पोलमपुर’

प्रश्न-‘बैंक ऑफ पोलमपुर’ के लेखक कौन हैं?
(a) श्रीकांत शर्मा
(b) वेद माथुर
(c) नरेश कपूर
(d) मोहनीश मेहरा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2018 को हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने हास्य उपन्यास ‘बैंक ऑफ पोलमपुर’ का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक (हॉस्य उपन्यास) के लेखक वेद माथुर हैं।
  • इस पुस्तक में लेखक द्वारा बैंकिंग व्यवस्था और कर्ज नही अदा करने वाले बकाएदारों तथा जालसाजी के माध्यम से लाभ अर्जित करने के तौर-तरीकों पर हास्य व व्यंग के माध्यम से अपना विचार प्रस्तुत किया है।

संबंधित लिंक…
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=12379