पुस्तक-फर्स्ट, दे इरेज्ड ऑवर नेमः ए रोहिंग्या स्पीक्स

प्रश्न-‘फर्स्ट दे इरेज्ड ऑवर नेमः ए रोहिंग्या स्पीक्स’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अबदुर रहमान, सोफी जैक
(b) हबीबुरहमान, सोफी एंसेल
(c) सोफी एंसेल, आंद्रिया रीस
(d) आंद्रिया रीस, हबीबुरहमान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 9 सितंबर, 2019 को पुस्तक ‘फर्स्ट, दे इरेज्ड ऑवर नेमः ए रोहिंग्या स्पीक्स’ (First they Erased our Name: A Rohingya Speaks) सितंबर, 2019 में पेंगुइन रैंडम हाउस (इंडिया) द्वारा प्रकाशित किया गया।
  • इस पुस्तक के लेखक हबीबुरहमान और पत्रकार सोफी एंसेल हैं।
  • इस पुस्तक का अनुवाद आंड्रिया रीस ने किया।
  • इस पुस्तक में म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों की दयनीय स्थिति का उल्लेख किया गया है।
  • इस देश में वर्ष 1982 के बाद से रोहिंग्या लोगों का उत्पीड़न होना शुरू हो गया, जिसके परिणामस्वरूप 700000 से अधिक रोहिंग्या बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करने पर मजबूर हो गए।
  • लेखक हबीबुरहमान का अन्य वर्ष 1979 में पश्चिमी वर्मा के एक छोटे से गांव में हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/book-to-tell-first-hand-account-of-rohingya-crisis-119090300615_1.html

https://thewire.in/rights/neither-clean-nor-beautiful-a-rohingya-in-myanmar-speaks