पुस्तक ‘काशी : सीक्रेट ऑफ द ब्लैक टेम्पल’

Final book of Vineet Bajpai's Harappa trilogy launched

प्रश्न-पुस्तक ‘काशी : सीक्रेट ऑफ द ब्लैक टेम्पल’ के लेखक कौन हैं?
(a) सुमित सक्सेना
(b) नवनीत पुरी
(c) विनीत वाजपेयी
(d) गौरव भाटिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2018 को भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला और भाजपा नेता गौरव भाटिया ने पुस्तक ‘काशी : सीक्रेट ऑफ द ब्लैक टेम्पल’ को नई दिल्ली में लांच किया।
  • इस पुस्तक के लेखक विनीत वाजपेयी हैं।
  • यह हड़प्पा त्रयी पुस्तकों की शृंखला की अंतिम पुस्तक है।
  • इस शृंखला की पहली दो किताबें हैं ‘हड़प्पा : कर्स (Curse) ऑफ द ब्लड खिर’ और प्रल्य : द ग्रेट डेल्यूज है।
  • इन पुस्तकों में इस लुप्त सभ्यता का उल्लेख किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/final-book-of-vineet-bajpai-s-harappa-trilogy-launched-118091500440_1.html
https://www.thestatesman.com/books-education/kashi-secret-of-the-black-temple-third-and-final-book-of-harappa-trilogy-is-out-1502685172.html