पुलिस स्मरण दिवस

Police Commemoration Day 2016

प्रश्न-‘पुलिस स्मरण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 अक्टूबर
(b) 21 अक्टूबर
(c) 23 अक्टूबर
(d) 19 अक्टूबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अक्टूबर, 2016 को देश भर में ‘पुलिस स्मरण दिवस’ (Police Commemoration Day) मनाया गया।
  • यह दिवस वर्ष 1959 में चीन की सीमा पर शहीद हुए 10 पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है।
  • 21 अक्टूबर, 1959 को चीनी सेना ने लद्दाख में भारतीय पुलिस की टीम पर गोलीबारी और ग्रेनेड से हमला बोला था।
  • इस हमले में 20 में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि 7 को चीनी सेना बंधक बनाकर ले गई थी।
  • बाकी तीन पुलिसकर्मी बचने में सफल रहे थे।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1960 में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में तय किया गया कि इन शहीदों की याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के सभी पुलिस लाइन में यह दिवस मनाया जायेगा।
  • इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली के चाणक्य पुरी में पुलिस मेमोरियल मैदान पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
  • गौरतलब है कि वर्ष 1961 से अब तक लगभग 33,000 पुलिसकर्मियों ने देश की सुरक्षा और समाज की सेवा में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151831
http://punjabpolice.gov.in/comorationday.aspx