पुलिस बलों के आधुनिकीकरण (एमपीएफ) की वृहद योजना विस्तारित

प्रश्न-फरवरी‚ 2022 में केन्द्र सरकार ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण (एमपीएफ) की वृहद्‌ योजना को वर्ष से वर्ष तक की अवधि के लिए जारी रखने हेतु कुल कितनी राशि के केन्द्रीय वित्तीय परिव्यय का अनुमोदन किया है?
(a) 20,205 करोड़ रुपये
(b) 21,165 करोड़ रुपये
(c) 24,271 करोड़ रुपये
(d) 26,275 करोड़ रुपये
उत्तर—(d)

  • 14 फरवरी‚ में केन्द्र सरकार ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण (एमपीएफ) की वृहद्‌ योजना को वर्ष से वर्ष तक की अवधि के लिए जारी रखने हेतु मंजूरी प्रदान की है।
  • इसका उद्देश्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों का आधुनिकीकरण और उनके कामकाज में सुधार लाना है।
  • इन 5 वर्षों की अवधि के लिए इस योजना हेतु कुल 26,275 करोड़ रुपये के केन्द्रीय वित्तीय परिव्यय का अनुमोदन किया गया है।
  • इस योजना में आधुनिकीकरण और सुधार में योगदान करने वाली सभी प्रासंगिक उप-योजनाएं शामिल हैं।

लेखक-विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1798015