पुर्तगीज मोटर बाइक राइडर पाउलो गोंकाल्व्स की मौत

Portuguese motorbike racer Paulo Goncalves dies after crash in Dakar Rally stage 7

प्रश्न-दक्षिण अमेरिका की जगह एशिया महाद्वीप के निम्न में से किस देश में पहली बार डकार रैली का आयोजन हो रहा है?
(a) ईराक
(b) भारत
(c) अफगानिस्तान
(d) सऊदी अरब
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2020 को सउदी अरब में डकार रैली के सांतवें चरण में दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद हीरो मोटर्स रैली टीम के पुर्तगीज मोटर साइकिल चालक 40 वर्षीय पाउलो गोंकाल्व्स की दुर्घटना के फलस्वरूप मौत हो गई।
  • पाउलो गोंकाल्व्स 2006 में अपनी शुरुआत करने के बाद से अपनी 13वीं डकार रैली में भाग लेते हुए राजधानी रियाड से वाडो अल दवसिट के विशेष चरण के 276 किमी. के बाद गिर गए।
  • पाउलो गोंक्लेब्स चार बार डाकर रैली में शीर्ष 10 में रहे और 2015 में स्पेनियार्ड मार्क कोमा के उपविजेता रहे।
  • ध्यातव्य है कि दक्षिण अमेरिका की जगह पर सऊदी अरब में प्रथम बार इसका आयोजन हो रहा है जिसकी शुरूआत 5 जनवरी 2020 से हुई तथा 17 जनवरी 2020 को समाप्त होगी।
  • डकार रैली का आयोजन 12 चरणों में हो रहा है जो जेद्दा से शुरू होगी तथा रियाद से हाते हुए अलकी दिया में समाप्त होगी।
  • डकार रैली में भारतीय चालक सीएस संतोष एवं हरिथनूह भी भाग ले रहे हैं।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/portuguese-motorbike-racer-paulo-goncalves-dies-after-crash-in-dakar-rally-1636258-2020-01-12
https://www.bbc.com/sport/motorsport/51082299
https://www.washingtonpost.com/sports/2020/01/12/portuguese-motorbike-racer-paulo-goncalves-dies-after-crash-during-dakar-rally/