पुरातत्व संग्रहालयों का डिजिटलीकरण

Digitization of Archaeological Museum is being done through a special software
प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन से सॉफ्टवेयर को भारतीय पुरातात्विक संग्रहायों को डिजिटलीकारण करने के लिए विकसित किया गया है?
(a) जतन (JATAN)
(b) वतन (VATAN)
(c) पतन (PATAN)
(d) सपन (SAPAN)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा लोकसभा में जतन (JATAN) सॉफ्टवेयर के विषय में जानकारी दी गई है।
  • इस सॉफ्टवेयर द्वारा चरणबद्ध तरीके से पुरातत्व संग्रहालय का डिजिटलीकरण किया जा रहा है।
  • इसे ह्यूमन सेंटर्स डिजाइन और कम्प्यूटिंग ग्रुप के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विकसित किया गया है।
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत 48 पुरातात्विक स्थल संग्रहालय हैं, जिनमें से दो वेल्हा गोवा और नागार्जुन कोंडा को इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम चरण का डिजिटलीकरण कर दिया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1579788