पीटीए आयात पर एंटी-डंपिंग डयूटी

Anti-dumping duty
प्रश्न-निम्नलिखित में असत्य कथन है-
(I) वित्त मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया और थाईलैंड से आयात होने वाले शुद्ध पीटीए (प्योर टेरेपैथेलिक एसिड) पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया है।
(II) राजस्व विभाग ने पीटीए पर 27.32 डॉलर प्रति टन एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया है।
(III) पीटीए पॉलिस्टर चिप्स के निर्माण में प्रयोग होने वाला कच्चा माल है।
(IV) इसका प्रयोग कपड़े, पैकेजिंग, साजो-सामान, उपभोक्ता वस्तुओं, रेज़िन और कोटिंग आदि में किया जाता है।
(a) केवल-I
(b) केवल-II
(c) केवल-IV
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में वित्त मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया और थाईलैंड से आयात होने वाले शुद्ध पीटीए पर एंटी- डंपिंग शुल्क लगाया है।
  • वाणिज्यिक मंत्रालय में नियुक्त अधिकारी द्वारा सनसेट समीक्षा के आधार पर की गई सिफारिशों को लागू करते हुए राजस्व विभाग ने पीटीए पर 27.32 डॉलर प्रतिटन एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया है।
  • गौरतलब है कि पीटीए, पॉलिस्टर चिप्स के निर्माण में प्रयोग होने वाला प्राथमिक कच्चा माल है, जो कपड़े, पैकेजिंग, साजो-सामान, उपभोक्ता वस्तुओं के अलावा रेजिंन एवं कोंटिग इत्यादि में प्रयोग किया जाता है।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एंटी-डंपिंग शुल्क-
  • सामान्य रूप से वैश्विक मूल्य भेदभाव की स्थिति को डंपिंग कहा जाता है, जिसमें आयात करने वाले देश में बेचे जाने पर किसी उत्पाद की कीमत निर्यातक देश के बाजार में उस उत्पाद की कीमत से कम होती है।
  • एंटी-डंपिंग शुल्क डंपिंग को रोकने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था में समानता स्थापित करने के लिए लगाया जाता है।
  • एंटी-डंपिंग शुल्क लगाने की अनुमति विश्व व्यापार संगठन द्वारा दिया जाता है।
  • एंटी-डंपिंग शुल्क लागू होने की तिथि से 5 वर्ष के लिए वैध होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/anti-dumping-duty-imposed-on-pta-imports-from-south-korea-thailand/article28746030.ece