पीएफएमएस के अनिवार्य उपयोग का शुभारंभ

(PFMS) for all Central Sector Schemes

प्रश्न-वर्तमान में केंद्रीय क्षेत्र की कितनी योजनाएं भारत सरकार के केंद्रीय क्षेत्र की सभी योजनाओं के लिए सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली’ (पीएफएमएस) के दायरे में आ चुकी हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 15
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 अक्टूबर, 2017 को केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारत सरकार के केंद्रीय क्षेत्र की सभी योजनाओं के लिए सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के अनिवार्य उपयोग का शुभारंभ किया गया।
  • इसके माध्यम से क्रियान्वयनकारी एजेंसियों तक धनराशि के होने वाले प्रवाह की निगरानी की जाएगी।
  • पीएफएमएस द्वारा धनराशि की निगरानी संभव होने से यह ज्ञात किया जा सकता है कि केंद्र एवं राज्य सरकारों की क्रियान्वयनकारी एजेंसियों द्वारा धनराशि के उपयोग की वास्तविक स्थिति क्या है।
  • पीएफएमएस से न केवल धनराशि पर पूर्णतः निगरानी रखने में मदद मिलेगी अपितु इससे समय पर धन का हस्तांतरण भी सुनिश्चित हो सकेगा।
  • ज्ञातव्य है कि वर्तमान में केंद्रीय क्षेत्र की 13 योजनाएं पीएफएमएस के दायरे में आ चुकी हैं।
  • इसके माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आयेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171984
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/mandatory-use-of-pfms-to-help-monitor-fund-flow-to-schemes-finance-minister-arun-jaitley/articleshow/61278917.cms