पारादीप रिफाइनरी राष्ट्र को समर्पित

PM dedicates Paradip Refinery to the nation

प्रश्न-7 फरवरी, 2016 को पारादीप रिफाइनरी राष्ट्र को समर्पित की गयी। वर्तमान में भारत में रिफाइनरी की संख्या कितनी हो गयी?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 23
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • पारादीप रिफाइनरी को 7 फरवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इसकी स्थापना इंडियन ऑयल द्वारा ओडिशा के पारादीप में किया गया।
  • 3344 एकड़ में फैली, 15 मिलियन मिट्रिक टन प्रतिवर्ष क्षमता वाली यह रिफाइनरी इंडियन ऑयल की 11वीं जबकि भारत की 23वीं रिफाइनरी है।
  • पारादीप रिफाइनरी इस दृष्टि से भी राष्ट्र गौरव का विषय है कि, इसकी इंडमैक्स इकाई को स्वदेशी तकनीक से निर्मित किया गया है।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारादीप को ‘विकास द्वीप’ की संज्ञा भी दी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.narendramodi.in/pm-modi-at-the-launch-of-iocl-s-paradip-refinery-in-odisha-413000