पाकिस्तान नेशनल असेंबली चुनाव, 2018

Pakistan Election Results: Empty ballot boxes found by roadside in Karachi, Sialkot raise rigging suspicions

प्रश्न-पाकिस्तान की नेशनल असेंबली चुनाव, 2018 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करें-
1. नेशनल असेंबली का चुनाव 15 जुलाई को संपन्न हुआ।
2. चुनाव परिणाम में ‘पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ’ 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी।
3. नेशनल असेंबली में कुल 272 सीटें हैं।
4. महेश कुमार मलानी पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को सीट जीतने वाले हिंदू उम्मीदवार हैं। सही उत्तर हैं-
कूट
(a) 1, 2
(b) 2, 3
(c) 2, 4
(d) 1, 2, 3, 4
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • पाकिस्तान की संसद के निम्न सदन नेशनल असेंबली के सदस्यों का चुनाव 25 जुलाई, 2018 को संपन्न हुआ।
  • नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य हैं, जिनमें से 272 सदस्य प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किए जाते हैं, जबकि शेष 70 सीटें महिलाओं एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।
  • कुल 270 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुआ।
  • पाकिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, इमरान खान (पूर्व क्रिकेट कप्तान) के नेतृत्व वाली पार्टी ‘पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) ने 116 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी।
  • किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत हेतु सदन में 137 सीटें प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • पाकिस्तान निर्वाचन आयोग द्वारा आरक्षित सीटों (60 + 10) को विभिन्न पार्टियों में उनके द्वारा जीती गई सीटों के आधार पर बांटा गया। पी.टी.आई. को महिला आरक्षित 60 सीटों में से 28 सीटें तथा गैर-मुस्लिमों के लिए आरक्षित 10 सीटों में से 5 सीटें आवंटित की गई।
  • आवंटन के पश्चात पी.टी.आई. के सीटों की संख्या बढ़कर 149 हो गई।
  • पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) को 82 सीटें तथा पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के नेतृत्व वाली ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’ (PPP) को 54 सीटें प्राप्त हुईं।
  • पाकिस्तान में गैर-मुस्लिमों को सामान्य सीट पर मतदान तथा चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त होने के 16 वर्षों बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार मलानी ने चुनाव जीता।
  • इन्होंने दक्षिणी सिंध प्रांत के थारपारकर द्वितीय सीट से जीत दर्ज की।
  • ये पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सीट जीतने वाले प्रथम हिंदू उम्मीदवार हैं।
  • इस चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 51.6 रहा।
  • उल्लेखनीय है कि पिछले नेशनल असेंबली चुनाव में इमरान खान के नेतृत्व वाली पी.टी.आई. को 35 सीटों पर जीत मिली थी।
  • नेशनल असेंबली के चुनाव के साथ ही पाकिस्तान के चारों प्रांतों पंजाब, सिंध, बलुचिस्तान तथा खैबर पख्तूनख्वा के भी प्रांतीय असेंबली के चुनाव संपन्न हुए।

संबंधित लिंक…
https://en.wikipedia.org/wiki/Pakistani_general_election,_2018
https://www.firstpost.com/pakistan-general-election-2018
https://www.firstpost.com/world/pakistan-general-election-2018-rise-of-imran-khan-fall-of-nawaz-sharifs-pml-n-and-rigging-charges-grab-international-headlines-4824151.html
https://nl.hideproxy.me/go.php?u=qlnURN1veXjccqAXenB88GyHf136wNfFo%2BF6A2xcCoA%3D&b=5&f=norefer