पाकिस्तानी क्रिकेटर पर प्रतिबंध

Umar Akmal banned for 3 years from all forms by PCB Disciplinary Panel on corruption charges

प्रश्न- 27 अप्रैल 2020 को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर 3 वर्ष तक का प्रतिबंध लगा दिया?
(a) कामरान अकमल
(b) उमर अकमल
(c) सरफराज अहमद
(d) मोहम्मद आमिर
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 27 अप्रैल 2020 को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर 3 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया।
  • उमर अकमल पर यह प्रतिबंध उन्हें दिए गए फिक्सिंग के एक प्रस्ताव की जानकारी बोर्ड को नहीं देने के कारण लगाया गया है।
  • यह प्रस्ताव उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें संस्करण के शुरू होने से पहले दिया गया था।
  • उमर को पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के दो प्रावधानों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।
  • इस मामले की सुनवाई अनुशासन समिति ने की और उमर को दोषी करार देते हुए 3 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया।
  • प्रतिबंधित करने का निर्णय बोर्ड की अनुशासन समिति के चेयरमैन जस्टिस फजल-ए-मीरान चौहान द्वारा लगाया गया है।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/umar-akmal-banned-for-3-years-on-corruption-charges-pcb-pakistan-super-league-spot-fixing-1671681-2020-04-27