पांचवां भारत-अरब साझेदारी सम्मेलन

5th India-Arab Partnership Conference

प्रश्न-14-15 दिसंबर, 2016 के मध्य ‘पांचवें भारत-अरब साझेदारी सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) मस्कट
(b) नई दिल्ली
(c) काहिरा
(d) अबूधाबी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14-15 दिसंबर, 2016 के मध्य पांचवें भारत-अरब साझेदारी सम्मेलन (5th India-Arab Partnership Conference) का आयोजन ओमान की राजधानी मस्कट में किया जायेगा।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय के सहयोग से ओमान के विदेश मंत्रालय और अरब लीग सचिवालय द्वारा किया जायेगा।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)- ‘सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और सहयोग की दिशा में भागीदारी करना’ (Partnership towards Innovation and Information Technology Co-operation) है।
  • इस साझेदारी सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण भाग आर्थिक सहयोग और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देना है।
  • सम्मेलन में लगभग 500 अरब और भारतीय सरकारी अधिकारी, शिक्षाविद्, व्यावसायी और निवेशक हिस्सा लेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि ‘चौथा भारत-अरब साझेदारी सम्मेलन’ का आयोजन 26-27 नवंबर, 2014 को नई दिल्ली में हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://iapc-oman.com/aboutiapc.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1
http://indiatoday.intoday.in/story/india-arab-partnership-conference-to-be-held-in-muscat-oman/1/829644.html