पहली बार भारतीय वायु सेना में महिला फाइटर पायलट शामिल

India's First Women Fighter Pilots Get Wings

प्रश्न-देश के इतिहास में पहली बार कितनी महिला पायलटों को भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल किया गया?
(a) 4
(b) 2
(c) 5
(d) 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 जून, 2016 को देश के इतिहास में पहली बार 3 महिला पायलटों को वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल किया गया।
  • रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने हैदराबाद के वायु सेना अकादमी में पासिंग आउट परेड का जायजा लेने के दौरान महिला पायलटों को भारतीय वायु सेना में आधिकारिक रूप से शामिल करने की घोषणा की।
  • इनमें मध्य प्रदेश की अवनी चतुर्वेदी, राजस्थान की मोहना सिंह तथा बिहार की भावना कंठ शामिल हैं।
  • इन्होंने पहले स्टेज की ट्रेनिंग के तहत करीब 150 घंटे की फ्लाइंग ट्रेनिंग पूरी कर ली है।
  • अब वे अगले 6 महीने तक हॉक एडवांस फाइटर जेट जैसे विमानों को उड़ाएंगी और फिर स्क्वॉड्रन में तैनात कर दी जाएंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ndtv.com/india-news/indian-air-force-to-get-first-women-fighter-pilots-today-1420495
http://www.thehindu.com/news/national/first-batch-of-three-female-fighter-pilots-commissioned/article8744547.ece?homepage=true