पश्चिम बंगाल-मोनो रेल परियोजना

MONORAIL PROJECT IN KOLKATA SOON

प्रश्न-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के अनुसार मोनोरेल परियोजना हेतु राज्य परिवहन विभाग द्वारा किस कंपनी के साथ शीघ्र ही एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा?
(a) बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड
(b)लार्सन एंड टूब्रो
(c) सेंट्रल जापान रेलवे कंपनी
(d)सिकोकू रेलवे कंपनी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2016 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के अनुसार मोनोरेल परियोजना हेतु शीघ्र ही राज्य परिवहन विभाग और बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड (बीएससीएल) के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा।
  • इस परियोजना की लागत राशि 4,216 करोड़ रुपये है।
  • इस मोनोरेल रूट की कुल लंबाई 14 किलोमीटर होगी।
  • यह मोनोरेल तारातला, न्यू अलीपुर और प्रिंसशाह रोड के माध्यम से रूबी को बजबज से जोड़ेगी।
  • यह नयी सेवा यात्रियों को न्यूगरिया और कलकत्ता एयरपोर्ट के बीच प्रस्तावित मेट्रो रेल नेटवर्क से भी जोड़ेगी।
  • इस परियोजना हेतु वित्त पोषण बर्न स्टैंडर्ड कंपनी करेगी।
  • परियोजना हेतु भूमि का प्रबंध राज्य द्वारा किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiatoday.intoday.in/story/kolkata-monorail-service-mumbai-west-bengal-cm-mamata-banerjee-memorandum-of-understanding-south-24-parganas-taratala-new-alipore/1/776428.html
http://timesofindia.indiatimes.com/City/Kolkata/Light-at-end-of-tunnel-for-Kolkatas-monorail-project/articleshow/54575036.cms
http://www.dailypioneer.com/nation/monorail-project-in-kolkata-soon.html