पशुपालन अवसंरचना विकास कोष का विस्तार

प्रश्न – 1 फरवरी‚ 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अवसंरचना विकास कोष के तहत लागू किए जाने वाले पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (एएचआईडीएफ) को कितनी राशि के परिव्यय के साथ अगले तीन वर्षों (वर्ष 2025-26) तक जारी रखने हेतु मंजूरी प्रदान की है?
(a) 24,509.15 करोड़ रुपये
(b) 27,405.18 करोड़ रुपये
(c) 29,610.25 करोड़ रुपये
(d) 30,205.65 करोड़ रुपये
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (एएचआईडीएफ) ने योजना के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक 141.04 लाख लीटर प्रतिदिन (एलएलपीडी) दूध प्रसंस्करण क्षमता‚ 79.24 लाख मीट्रिक टन फीड प्रसंस्करण क्षमता और 9.06 लाख मीट्रिक टन मांस प्रसंस्करण क्षमता को आपूर्ति शृंखला में जोड़ा गया है
  • यह योजना डेयरी‚ मांस और पशु चारा क्षेत्र में प्रसंस्करण क्षमता को 2-4 प्रतिशत तक बढ़ाने में सक्षम है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2001209