पर्यावरण निष्पादन सूचकांक-2018

Environmental Performance Index

प्रश्न-23 जनवरी, 2018 को येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त रूप से जारी ‘पर्यावरण निष्पादन सूचकांक (EPI)-2018’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 141वां
(b) 170वां
(c)  177वां
(d) 150वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2018 को पर्यावरण निष्पादन सूचकांक (Environmental Performance Index: EPI)-2018 जारी किया गया।
  • यह द्वि-वार्षिकी सूचकांक विश्व आर्थिक मंच के सहयोग से येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई है।
  • इस सूचकांक में पर्यावरण संबंधी स्वास्थ्य व पारिस्थिकी जीवन शक्ति संबंधी 10 श्रेणियों के 24 निष्पादन संकेतों के आधार पर 180 देशों को शामिल किया गया है।
  • पर्यावरण निष्पादन सूचकांक-2018 में स्विट्जरलैंड (स्कोर-87.42) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात फ्रांस (स्कोर-83.95) दूसरे, डेनमार्क (स्कोर-81.60) तीसरे, माल्टा (स्कोर-80.90) चौथे तथा स्वीडन (स्कोर-80.51) पांचवें स्थान पर रहा।
  • इस सूचकांक में निम्न स्थान प्राप्त करने वाले देश हैं-180-बुरुंडी, 179-बांग्लादेश, 178- कांगो 177- भारत तथा 176 – नेपाल।
  • ईपीआई-2018 में 180 देशों की सूची में भारत 177वें स्थान (स्कोर-30.57) पर रहा।
  • जबकि वर्ष 2016 में भारत इस सूची में 141वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका को 70वां, चीन को 120वां, भूटान को 131वां और पाकिस्तान को 169वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस प्रकार भारत इस सूचकांक में अपने पड़ोसी देशों से पीछे है।
  • ब्रिक्स देशों में रूस 52वें, ब्राजील 69वें, चीन 120वें तथा दक्षिण अफ्रीका 142वें स्थान पर रहे।
  • इस सूचकांक में विश्व के अन्य प्रमुख देशों में यूनाइटेड किंगडम 6वें, स्पेन 12वें, जर्मनी 13वें, इटली 16वें, इस्राइल 19वें, जापान 20वें, ऑस्ट्रेलिया 21वें तथा अमेरिका 27वें स्थान पर रहा।

संबंधित लिंक
http://admin.indiaenvironmentportal.org.in/files/file/epi2018policymakerssummaryv.pdf
http://www.thehindu.com/sci-tech/energy-and-environment/india-ranks-177-out-of-180-in-environmental-performance-index/article22513016.ece