परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर

प्रश्न-हाल ही में परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर ने किस राज्य में स्थित टयूटिंग एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) में ऐतिहासिक लैंडिंग की?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2018 को भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर ने चीन की सीमा के निकट अरुणाचल प्रदेश के ट्यूटिंग एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) में ऐतिहासिक लैंडिंग की।
  • यह लैंडिंग ग्राउंड चीन से सिर्फ 30 किमी. दूरी पर है।
  • परीक्षण लैंडिंग के बाद इस परिवहन विमान ने एक ऑपरेशन मिशन का प्रदर्शन किया, जिसमें 18 टन भार हवाई क्षेत्र में पहुंचाया गया।
  • फ्लाइट कर्मीदल में ग्रुप कैप्टन के. रामाराव, विंग कमांडर अमिय कांत पटनायक, विंग कमांडर के. त्रिवेदी और स्क्वाड्रन लीडर एल. नायक शामिल थे।

संबंधित लिंक
http://www.dnaindia.com/india/report-c-17-globemaster-indian-air-force-s-biggest-transport-aircraft-makes-historic-landing-at-arunachal-s-tuting-2593594
http://indianexpress.com/article/india/iafs-largest-transport-aircraft-c-17-globemaster-makes-historic-landing-in-arunachal-heres-all-you-need-to-know/