परिवर्तनीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए आदर्श अंतरराष्ट्रीय केंद्र (I C T A I)

प्रश्न-हाल ही में किन संस्थानों ने देश में परिवर्तनीय कृत्रिम बुद्धिमता के लिए आदर्श अंतरराष्ट्रीय केंद्र (ICTAI) की स्थापना हेतु सहमति जताई?
(a) नीति आयोग, इंटेल और सैमसंग
(b) नीति आयोग एवं इंटेल
(c) नीति आयोग एवं टाटा फंडामेंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट
(d) नीति आयोग, इंटेल एवं टाटा फंडामेंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 सितंबर, 2018 को नीति आयोग, इंटेल और टाटा फंडामेंटनल रिसर्च इंस्टीट्यूट (TIFR) ने देश में परिवर्तनीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए आदर्श अंतरराष्ट्रीय केंद्र (ICTAI : Model International Centre for Transformtive Artificial Intelligence) की स्थापना हेतु सहमति जताई।
  • यह पहल नीति आयोग के कार्यक्रम कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए राष्ट्रीय रणनीति का एक हिस्सा है।
  • बंगलुरू स्थित यह आदर्श ICTAI स्वास्थ्य देखभाल, कृषि और स्मार्ट गतिशीलता क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमता (AI) आधारित समाधान के अनुसंधान का संचालन करेगा।
  • इसका उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित नीतियों का विकास करना तथा मानकों को विकसित करना है।
  • यह आदर्श केंद्र अनुप्रयोग आधारित शोध को प्रोत्साहन देने के लिए एआई (AI) तकनीकों का विकास करेगा।
  • इसके अलावा, यह केंद्र उद्योग जगत की हस्तियों, नवाचार उद्यमियों तथा एआई सेवा प्रदाताओं के साथ सहयोग बढ़ाने पर विशेष ध्यान देगा।
  • इसका लक्ष्य विश्वस्तरीय एआई प्रतिभा के लिए प्रतिभाओं का विकास और इन्हें कौशल प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान करना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183377
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1545685