पक्षी की दो नई प्रजातियां

प्रश्न-हाल ही में पक्षी सर्वेक्षण के 19वें संस्करण में किस वन्यजीव अभयारण्य में पक्षियों की दो नई प्रजातियां देखी गई?
(a) नेय्यार अभयारण्य
(b) अरलम वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी
(c) पीप्पारा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी
(d) चिम्मिनी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2019 को केरल में स्थित अरलम वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में पक्षी सर्वेक्षण के दौरान पक्षी की दो नई प्रजातियां देखी गयी।
  • इन दो पक्षी प्रजातियों में प्रथम ऊनी गर्दन वाले सारस (करूवाराक्कारू) तथा दूसरी सफेद बाल वाली ड्रोंगो (काकराजन) है।
  • यह दोनों पक्षी सूखी भूमि की प्रजातियां हैं।
  • गौरतलब है कि तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण में कुल 152 प्रजातियों को देखा गया।
  • ध्यातव्य है कि यह पक्षी सर्वेक्षण का 19वां संस्करण था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.deccanchronicle.com/nation/in-other-news/270319/two-new-birds-spotted-at-aralam-sanctuary.html