पंबन रेलवे ब्रिज

Pamban rail bridge
प्रश्न-9 नवंबर, 2019 को तमिलनाडु के मंडपम में नए पंबन रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। रामेश्वरम को तमिलनाडु की मुख्य भूमि मंडपम से जोड़ने वाले इस पुल की लंबाई कितनी होगी?
(a) 2.05 किमी.
(b) 3.10 किमी.
(c) 3.25 किमी.
(d) 4.09 किमी.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में तमिलनाडु के मंडपम में नए पंबन रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ।
  • यह नया पुल 2.05 किमी. लंबा होगा।
  • मौजूदा पंबन रेल ब्रिज रामेश्वरम को मुख्य भूमि भारत से जोड़ता है।
  • नया पंबन रेलवे ब्रिज रामेश्वरम को तमिलनाडु की मुख्य भूमि मंडपम से जोड़ेगा।
  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च, 2019 में इस ब्रिज की आधारशिला रखी थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/national/general-news/tn-construction-work-of-new-pamban-rail-bridge-in-full-swing20191113123619/

https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/pamban-bridge-will-be-unique-work-on-indian-railways-1st-vertical-lift-railway-sea-bridge-begins-details/1760819/