पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान

pandit deen dayal upadhyay vishesh yogyajan abhiyan

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2017 को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ जयपुर में किया गया।
  • यह अभियान राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु संचालित किया जा रहा है।
  • इस अभियान के तहत राज्य सरकार प्रदेश के लगभग 15 लाख दिव्यांगजनों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने का काम करेगी।
  • राज्य सरकार की योजना दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष विश्वविद्यालय स्थापित करने की है।
  • इस अभियान का तीसरा चरण 13 दिसंबर, 2017 से शुरू होगा।
  • अभियान के तीसरे चरण में विधायक निधि के सहयोग से दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से प्रदेश के सभी पात्र दिव्यांगजनों को जोड़ने का काम किया जाएगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विशेष योग्यजनों को प्रदेश के पहले यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड तथा पांच अन्य विशेष योग्यजनों को डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट और सहायक उपकरण प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक
http://vasundhararaje.in/hi/cm-pandit-deendayal-upadhyay-vishesh-yogyajan-shivir-27092017.html
http://m.hindi.eenaduindia.com/States/West/Rajasthan/2017/09/27135624/pandit-deendhayal-visheshyogyejan-program-in-jaipur.vpf