पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध

RBI has imposed directions on Punjab and Maharashtra Co-operative Bank
प्रश्न-सितंबर, 2019 में भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के किस सेक्शन के तहत की है?
(a) 32 C
(b) 34 B
(c) 35 A
(d) 40 B
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं।
  • आरबीआई ने यह प्रतिबंध आरबीआई नियमों का उल्लंघन करने के कारण लगाया है।
  • आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35A के तहत की है।
  • इन प्रतिबंधों के तहत पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक में कोई नया फिक्सड डिपॉजिट बैंक के नए लोन जारी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
  • बैंक के ग्राहक अगले 6 महीने में 10000 रुपये तक निकाल सकेंगे। पहले यह राशि 1000 रुपये थी जिसे विरोध प्रदर्शन के बाद बढ़ा दिया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/punjab-and-maharashtra-cooperative-bank-why-rbi-imposes-directions-on-banks/article29498813.ece

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/rbi-bars-punjab-maharashtra-co-op-bank-from-business-transactions/articleshow/71271849.cms

https://www.indiatoday.in/business/story/rbi-action-punjab-maharashtra-cooperative-bank-rs-1000-withdrawal-limit-1602591-2019-09-24

https://khabar.ndtv.com/news/india/pmc-bank-customers-get-relief-rbi-raises-withdrawal-limit-to-rs-10-000-2107631