न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक

Mohammad Rafiq to be Chief Justice of Meghalaya High Court
प्रश्न-13 नवंबर, 2019 को न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक ने किस उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(b) मेघालय उच्च न्यायालय
(c) पटना उच्च न्यायालय
(d) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 13 नवंबर, 2019 को न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक ने मेघालय उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • इस पद पर इन्होंने न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल का स्थान लिया।
  • मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • इससे पूर्व वह राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://meghalayatimes.info/justice-mohammad-rafiq-sworn-in-as-chief-justice-of-meghalaya/

https://timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/rafiq-to-be-chief-justice-of-meghalaya-high-court/articleshow/71976875.cms

http://www.uniindia.com/rafiq-sworn-in-as-chief-justice-of-meghalaya-high-court/east/news/1788238.html